• • •

• • •


क्या आप भी बिजली बिल भरने के लिए कतारों में लगे रहते ? क्या आप भी बिजली के बिल भरने के लिए छुट्टे पैसे इकठ्ठा करने में मशक्कत करते है? क्या आपको बिजली का बिल भरने के लिए अपने घर से दूर स्तिथ बिजली विभाग जाना पड़ता है ?

ज्यादातर व्यक्तियों को इनमे में से किसी न किसी परिस्तिथि का सामना करना पड़ता है ,पर यह बिजली बिल आप घर बैठे भी भर सकते है । यह काम आप अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर की सहायता से कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए ।

वैसे बिजली के भुगतान बहुत सारे एप्स है जैसे Freecharge ,Paytm, Mobikwik आदि । पर मैं बिजली भरने की प्रक्रिया को Freecharge App का इस्तेमाल करके बताऊंगा।क्योकि मैं इसका उपयोग कर चुका हूँ और यह भरोसेमंद है। इन्ही निर्देशों का उपयोग करके आप अन्य एप्स से भुगतान कर सकते हैं।

कृपया ध्यान दें-
यह भुगतान आप freecharge के एप्प और website दोनों से कर सकते है ।दोनों की प्रक्रिया एक समान हैं।
बिजली भुगतान की अंतिम तिथि से तीन दिन पहले यह भुगतान करें । अन्यथा अगली बार बिल में लेट पेनल्टी भी लग सकती है ।
इस भुगतान के लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगता।

ऑपरेटर

  • Ajmer Vidhyut Vitran Nigam Ltd
  • BESCOM Bangalore
  • BEST Mumbai
  • Bhagalpur Electricity Distribution Company (P) Ltd
  • BSES Rajdhani Delhi NCR
  • BSES Yamuna Delhi NCR
  • CESC Ltd
  • CSEB - Chhattisgarh State Electricity Board
  • Daman and Diu Electricity Department
  • India Power Corporation (BodhGaya) Limited
  • JDVVNL - Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Ltd
  • JUSCO - Jamshedpur Utilities & Services
  • JVVNL - Jaipur Vidyut Vitran Nigam Ltd
  • Meghalaya State Electricity Corporation Limited
  • MP Madhya Kshetra Vidyut Vitaran - Bhopal
  • MP Paschim Kshetra Vidyut Vitaran Indore
  • MP Poorv Kshetra Vidyut Vitaran Jabalpur
  • MSEDC - Maharastra Power Distribution Ltd
  • NPCL - Noida Power Co Ltd
  • Reliance Energy Mumbai
  • SNDL Nagpur
  • Tata Power Delhi Distribution Limited
  • Torrent Power
  • TSECL - Tripura State Electricity Corp
  • TSSPDCL - Southern Power Telangana


प्रक्रिया

सबसे पहले आप के पास Freecharge का अकाउंट होना चाहिए । अगर आपका अकाउंट नहीं है तो सबसे पहले यहाँ क्लिक कर अकाउंट बना लें ।

अब अपने अकाउंट से आप freecharge app या Website पर लोगिन करें।

लोगिन करने के बाद आप "Electricity" पर क्लिक करें । जैसा कि नीचे स्क्रीन में दिख रहा है।


अगली स्क्रीन पर आपसे प्रोवाइडर के बारे में पुछा जायेगा । प्रोवाइडर का मतलब उससे है जो कंपनी आपको विजली सप्लाई करती है । यहाँ यह कंपनी सरकारी भी हो सकती है और प्राइवेट भी। अपने राज्य के हिसाब से प्रोवाइडर सेलेक्ट करें। आप अपने बिजली बिल को थोडा ध्यान से पढ़ें तो आपको अपना प्रोवाइडर मिल जायेगा । बिजली बिल भुगतान करने की यह सुविधा सभी राज्यो में उपलब्ध नहीं है । ऊपर प्रोवाइडर की लिस्ट दी गयी है आप उसे देखकर अपना प्रोवाइडर देख लें ।

अपना प्रोवाइडर सेलेक्ट करने के बाद अगली स्क्रीन पर आपसे consumer ID के बारे में पुछा जायेगा। यह Consumer ID दस अंको की होती है और आपके बिल में सबसे ऊपर दी गयी होती है। हो सकता है आपके बिल में consumer ID की जगह IVRS no. लिखा हो। यही consumer ID का काम करती है। अपनी consumer ID या IVRS no. डाले और और सबमिट कर दें ।

अगली स्क्रीन पर आपके बिल के अमाउंट, व्यक्ति का नाम जिसका वह बिल है , भुगतान करने की अंतिम तिथि और बिजली अमाउंट लिखा आएगा । अगर सब ठीक है तो सबमिट कर दें ।

यह आखिरी स्टेप है । अब आप अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की जानकारी डाल के भुगतान कर सकते है । या फिर नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर ,अपने बैंक का नाम सेलेक्ट करके भुगतान कर सकते है।

आपका बिल भरा हो चुका है । हर महीने आप इसी तरह भुगतान कर सकते हैं।

अगर आपको भुगतान करने के दौरान समस्या आ रही हो तो कृपया कमेंट करें ।

Post a Comment