• • •

• • •


पिछली पोस्ट में मैंने आपको बताया था कि IRCTC की वेबसाइट पर अकाउंट कैसे बनाते है। इस पोस्ट में मैं आपको बताने जा रहा हूँ कि आप आराम से घर बैठे हुये IRCTC के एंड्राइड एप्प से ट्रेन रिजर्वेशन कैसे करा सकते है। वैसे तो आप IRCTC की वेबसाइट से भी टिकट बुक कर सकते है पर वेबसाइट को एंड्राइड पर खोलने पर थोड़ी असुविधा होती है क्योकि IRCTC की वेबसाइट सिर्फ कंप्यूटर पर ही ठीक तरीके से प्रदर्शित होती है । इसलिए एंड्राइड पर IRCTC एप्प के माध्यम से ही टिकट बुक करना उचित और आसान है ।

जानिए IRCTC की वेबसाइट पर अकाउंट कैसे बनायें

इस एप्प की एक नकारात्मक बात यह है कि इसके द्वारा आप सुबह 8 से 12 बजे तक टिकट बुक नहीं कर सकते । पर आप IRCTC की वेबसाइट से इस टाइम यानि कि 8 से 12 बजे के बीच टिकट बुक कर सकते हैं। तकनीकी कारणों से अभी इस समय अंतराल में एप्प से बुक करना संभव नहीं है। महीने भर में आप सिर्फ 6 टिकट बुक कर सकते है । इन 6 टिकट्स में IRCTC की वेबसाइट और एप्प द्वारा बुक किये गए टिकट शामिल हैं।

IRCTC के द्वारा जो एप्प उपलब्ध कराया गया है इसमें निम्नलिखित सुविधाएँ हैं -

• ट्रेन टिकट रिजर्वेशन ।

• तत्काल टिकट बुकिंग सुविधा ।

• मील बुकिंग (IRCTC द्वारा खाना उपलब्ध करवाने की सुविधा)।

• PNR Status चेक करना ।

• टिकट निरस्त करना ।

• ऑनलाइन पेमेंट के माध्यमों में डेबिट, क्रेडिट कार्ड के साथ साथ आप MobilKwik, OlaMoney और PayU money से भी भुगतान कर सकते है।

• आपके द्वारा बुक की गयी सभी पिछली यात्राओं की जानकारी ।

कैसे उपयोग करें

  • सबसे पहले IRCTC APP को नीचे दी गयी लिंक से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें ।
    एप्प डाउनलोड करें
  • एप्प को खोले तथा अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लोगिन करें ।
  • अब ट्रेन स्टेशन सेलेक्ट करें ।कहाँ से कहाँ तक जाना है और साथ मैं जिस तारिख को यात्रा करनी है उसका चयन करें और सर्च पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने उपलब्ध ट्रेनों की लिस्ट होगी । किसी भी ट्रेन पर क्लिक करके आप उपलब्ध सीटो की संख्या जान सकते है ।
  • अब अगर सीट available है तो उस पर क्लिक करें । नीचे ध्यान रखें की Available सीट उसी तारीख की है जिस दिन आप सफ़र करना चाहते हैं।
  • अब सीट सेलेक्ट करने के बाद एक popup box खुलेगा जिस पर स्टेशन की जानकारी होगी जिनके बीच आप सफ़र करना चाहते है । यहाँ 'Yes' पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने यात्रिओं की जानकारी भरने की स्क्रीन आएगी ।इसमें आप अपना नाम ,उम्र और सीट की जगह(upper,lower,middle) चुन सकते हैं । एक से अधिक यात्री है तो यही प्रक्रिया सबके लिए दोहराएं। अगर आपके साथ बच्चे भी है तो 'Add Child' पर क्लिक कर उनकी जानकारी भरें। सबसे नीचे अपना मोबाइल नंबर डालें । इसी मोबाइल नंबर पर टिकट कन्फर्म होने के बाद PNR नंबर आएगा।
  • अगली स्कीन पर आपका सफ़र में लगने वाला पूरा किराया दिखाई देगा। इसके नीचे captch code दिखाई देखा ।उसे बॉक्स में सही से भरें और 'Proceed to payment' पर क्लिक कर दें।
  • अगली स्क्रीन पर आपके सामने भुगतान करने के चार विकल्प होंगे । अगर आपके पास Ola Money, Mobikwik या PayUmoney का अकाउंट है तो उससे भुगतान कर दें । यदि आपके पास इनमे से कोई अकाउंट नहीं है तो आप सबसे आखरी वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें। इस वाले आप्शन से आप paytm अकाउंट से भुगतान कर सकते है ।अगर आपके पास paytm अकाउंट नहीं है तो आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग से भुगतान कर सकते हैं।
  • भुगतान होने पर आपको एप्प में बुक हुए टिकट की जानकारी आ जायेगी साथ ही मोबाइल पर मेसेज और ईमेल पर भी टिकट और PNR number पहुच जायेगा।
  • हो गया आपका टिकट बुक। अब आप ट्रेन में सफ़र करते वक़्त मोबाइल को टिकट की तरह इस्तेमाल कर सकते है। या फिर ईमेल पर आये टिकट को प्रिंट कर सकते है।

अगर आपको टिकट बुक करने में कही दिक्कत आती है तो कृपया कमेंट करें । पोस्ट में जानकारी अधूरी है तो बताएं । अगर यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर करें ताकि दूसरे लोग भी इन सुविधाओं का इस्तेमाल कर सके और देश की बेहतरी में अपना योगदान दे सकें ।

Post a Comment